गांव मामौर निवासी साजिदा ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे घर पर उसकी 10 वर्षीय बेटी अकेली थी। आरोप है कि तभी गांव के ही आसिफ व उसकी पत्नी मुन्नी के अलावा शब्बो लाठी—डंडे लेकर उसके घर में आए, जिन्होंने उसकी बेटी के साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट की, जिस कारण उसकी बेटी का हाथ टूट गया।