कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे के अनुसार, जिले की 30 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया का भंडारण किया गया है। 14 सहकारी समितियों में 22 टन यूरिया भंडारित किया गया है। इनमें हंडिया, पीपलघटा, मोहनपुर, धनगांव, तजपुरा, पोखरनी, गोंदागाँवखुर्द, राजाबरारी, रहटगांव, रवांग, चौकड़ी, रहटाकलां, दीपगाँवकला, पिपल्यामकडाई, सिराली और सोमगाँवकलां शामिल है।