रामनगर थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव में ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसे का आयोजन किया गया मौलाना गुलजार के द्वारा बहुत ही सुंदर तकरीर सुनाई गई हक और हक्कूक की बातें बताई गई। शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे तक कार्यक्रम होता रहा। इस दौरान अल्ताफ हुसैन अजीजुर्रहमान मोहम्मद इलियास अजीज कमाल उस्मान आलम वसीम नौशाद ताहिर अनीस सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।