रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया है। अब तक कुल 1429 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ताकली बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इस गेट से करीब 268 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।