जिले में गुरुवार रात्रि से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी रूक-रूक कर जारी रहा। जिला मुख्यालय सहित जिले भर के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हुई। शहर की प्रमुख सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। बारिश ने नगर परिषद के पानी निकासी व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी। अधिकतर निचले इलाकों से घंटों तक पानी की निकासी नहीं हुई।