ऊना में गर्भवती गाय के पेट से 28 किलो पॉलिथीन व 41 कीलें निकालकर डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई। बरनोह पशु चिकित्सालय में डॉ. निशांत रनौत व टीम ने ऑपरेशन सफल किया। गाय के खाना-पीना छोड़ने पर कलरूही बाजार के दुकानदारों ने अस्पताल पहुंचाया था। मामला समाज की स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति लापरवाही का बड़ा उदाहरण बना।