मुख्यमंत्री के करीबी भाजपा युवा नेता रहे हिमांशु चमोली पर मानसिक एवं आर्थिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तलसारी गांव के युवा के जितेंद्र नेगी के आत्महत्या प्रकरण में गुस्साए जन समुदाय ने श्रीनगर के पौड़ी बस अड्डे से लेकर गोला बाजार तक कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च में मृतक जितेंद्र की बहन, भाई तथा पिता भी शामिल हुए।