प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार को रात्रि 9 बजे युवा शक्ति गुरारू के बैनर तले लंका दहन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सुनील पासवान ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक रावण वध समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। साथ ही राम-लक्ष्मण की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी।