अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस और महिला केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र हब महिला एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिवसीय महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजंली में संपन्न हुआ।