Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 2, 2025
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव 2025 के लिए टीम केडिया-कावंटिया ने मंगलवार को 6 बजे अपना घोषणापत्र जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय आनंद मूनका, मानव केडिया और पुनीत कावँटिया समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे। घोषणापत्र “समृद्ध जमशेदपुर का संकल्प” शीर्षक से जारी हुआ।