कटघराशंकर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बीते 2 सितंबर को दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को गाली-गलौज करते हुए पांच लोग मिलकर लात-घूसों और लोहे के पंच से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल के तहरीर पर मंगलवार शाम 3 बजे पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के बैरीसाथ निवासी अंशु पुत्र महेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज की।