सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर-घुमारवीं सड़क पर बध्यात में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। औहर निवासी महेंद्र पाल अपनी पत्नी जमना देवी के साथ स्कूटी पर बिलासपुर की ओर आ रहे थे। बध्यात में आगे चल रही एक निजी बस सवारियां उतारने के लिए रुकी। स्कूटी चालक महेंद्र पाल ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन हादसा हो गया।