रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर जिले के रावटी थाना क्षेत्र में 6 गाड़ियों पर पथराव हुआ। इस दौरान वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां नहीं रोकी। फिर गाड़ियां झाबुआ जिले के एग्जिट पाइंट स्थित टोल पर जाकर रोकी गई। इधर सूचना पर एक्सप्रेस वे का पेट्रोलिंग वाहन भी जब एक्सप्रेस वे से सर्चिग करने निकला तो उस पर भी पथराव हुआ।