तेज बारिश की वजह से बुजुर्ग महिला का आशियाना ढह गया जो बाल बाल बची है अन्यथा हादसे की चपेट में वह भी आ सकती थी आपको बता दें कि बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे के आसपास यह हादसा सदर दक्षिण वार्ड मराठा मंगल भवन के पास हुआ था बताया गया कि यहां महिला सुखबती अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में बरसो से रह रही है।