सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़ागांव में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सहित चार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के अलावा दो इंजीनियरों से छह लाख 56 हजार 302 रुपए वसूलकर ग्राम पंचायत निधि के खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इस मामले में बड़ागांव निवासी रमेश निषाद ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी।