निवाड़ी तिगैला पुरानी मंडी में चल रहे असंख्य शिवलिंग निर्माण एवं रामकथा के दौरान करीब तीन चार महिलाओं के गले से मंगलसूत्र निकाल लिए थे, रामकथा में महिला रिंकी शर्मा आरती यादव और एक अन्य महिला के मंगलसूत्र गले से छीनने की घटना 2 सितंबर की रात्रि करीब 8 बजे घटित हुई थी लाइव वीडियो मैं संदेह के आधार पर पिपरा गाँव की एक महिला को पहचान कर पकड़ लिया गया।