शुक्रवार को हांसपुर और डांगडी के ग्रामीणजन मनासा एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम किरण आंजना को ज्ञापन दिया ,ग्रामीणों ने बताया कि पीला मोजक वायरस आने से सोयाबीन की फसले पूरी तरह खराब हो गई है और खेतों में खड़ी सुख गई है,समय रहते खराब हुई सोयाबीन फसलों का उचित सर्वे करवा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की।