एंकर,, मानसून प्रारंभ हो चुका है लेकिन मानसून का कहीं नामोनिशान नहीं है जिसे लेकर शहर में अलग-अलग जगह तमाम तरह के आयोजन किया जा रहे हैं ताकि इंद्रदेव प्रसन्न हो और भरपूर बारिश करें इसी के तहत अहिल्या उत्सव समिति द्वारा भगवान इंद्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया अहिल्या उत्सव समिति के सुधीर देडगैं। ने रविवार 1 बजे बताया कि मानसून प्रारंभ होने के बावजू