मार्च 2025 से विकासखंड लालबर्रा में शुरू हुई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है। पहले किसानों को मिट्टी जांच के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही उन्हें यह सुविधा मिल रही है। उप संचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया कि मिट्टी परीक्षण से किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग की जानकारी मिल रही है।