उतरौला (बलरामपुर) धर्मांतरण कांड में घिरे छांगुर पीर की संपत्तियों पर सरकार की कड़ी नजर, ब्योरा खंगालने में जुटा प्रशासन* उतरौला के मधपुर मे बना आलीशान बंगले पर आज मंगलवार को सुबह दस बजे से बाबा बुलडोजर का एक्शन शुरू आला अधिकारियों के मौजूदगी में पीर छांगुर बाबा का बंगला बुलडोजर द्वारा गिराया जा रहा है