शहर क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।ट्रैफिक लाइट लगने के बाबजूद भी हालात सुधर नहीं रहे है।शुक्रवार रात करीब 7:58 PM पर कादरी गेट लकूला मार्ग पर पुलिस की गाड़ी सहित दर्जनों वाहन फंसे रहे।जिससे बड़ी संख्या में वाहन चालक जाम में जूझते रहे।कई वाहन फुटपाथ पर खड़े रहने से भी समस्या अधिक नजर आई।