चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत में इन दिनों गहराए पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं। पंचायत में स्थापित करीब 12 जल मीनारें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के साथ-साथ नहाने और दूसरे दैनिक कार्यों के लिए भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।