सोनहत के कैलाशपुर में बाजार से अपने घर की ओर जा रहा साइकिल सवार 17 वर्षीय किशोर को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल सवार किशोर घायल हो गया, घायल को बाइक सवार व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है, घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।