नगर के झुला पुल के पास में शनिवार की दोपहर 12 बजे लगभग सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को गुणवत्ता के साथ बंद न करने के कारण गड्ढे में मिनी ट्रक डग्गी के फंस जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं कार फंस जाने से राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा है।वहीं बताया गया है की यह मार्ग ही नही नगर के कई जगहों पर सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को बन्द नहीं किया गया।