जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार शाम करीब 5:00 बजे झालरापाटन में राजसी ठाठ बाट के साथ देव विमान निकाले गए। शहर के विभिन्न मंदिरों से देव विमान नगर भ्रमण के लिए निकले। फूलों से सजे देव विमान में ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया। इसके बाद सभी देव विमान जुलूस के रूप में सूर्य मंदिर चौक पर एकत्रित हुए।