मंगलवार की सुबह 11 बजे एनडीआरएफ टीम व ग्रामीणों ने नगला गोकुल के पास नदी से हिमांशु 24 उर्फ भूरे पुत्र विवेश राठौर निवासी नगला खुमानी एटा के शव को ढूंढ निकाला। 29 अगस्त को दो युवक नगथरा पुल से साइकिल व बाइक लावारिस छोड़कर अचानक गायब हो गए थे।दूसरे गायब युवक सुमित पुत्र समर सिंह निवासी नगथरा को पुलिस ने सभापुर से पकड़ लिया है। गौरतलब है कि बचपन से ही..........