पंजाब में भयंकर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में ऊना जिला के गगरेट उपमंडल से लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है। रविवार सुबह करीब 10 बजे जामा मस्जिद संघनेई द्वारा सभी के सहयोग से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 क्विंटल, आटा, चावल,सरसों तेल, बिस्तर और दवाइयों सहित 3 पिकअप गाड़ियां भरकर राहत सामग्री भेजी गई। अम्बोटा, संघनेई, दियोली गांवों से सभी ने इसमें सहयोग किया।