गीदम पुलिस ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करने वाले एक आरोपी को हारम मोटल के पास गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, शराब की अवैध बिक्री व परिवहन की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद मौके से 650 एमएल की 20 नग सिम्बा बियर के साथ आरोपी निर्मल नाग निवासी तुड़पारास को पकड़ा गया।