पोहरी अनुभाग में कार्यरत लोकल यूथ सर्वेयरों का बीते खरीफ ओर रवि की फसल की गिरदावरी का भुगतान नही हुआ है। जिसे लेकर लोकल यूथ सर्वेयरों द्वारा मंगलवार दोपहर 2 बजे पोहरी एसडीएम अनुपम शर्मा को एक आवेदन सौपा है ओर भुगतान की मांग की है।आवेदन सौपते हुए सर्वेयरों द्वारा बताया कि समस्त सर्वेयरों ने तहसील पोहरी में विगत समय से खरीफ ओर रवि की फसल का कार्य किया है।