पालाचौरई इकलेहरा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार शाम लगभग पांच बजे मेमू ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन आमला से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। बताया जाता है युवक ट्रेन की पटरी पर लेटा हुआ था ।घटना की सूचना ट्रेन के चालक ने रेलवे स्टेशन इकलेहरा को दी। मृतक 32 वर्षीय लोकेश विष्वकर्मा उर्फ पप्पू वार्ड क्रमांक दो इकलेहरा बस्ती का निवासी था।