जबलपुर में वर्षा का सफर जारी है शुक्रवार की दोपहर में धूप के बाद झमाझम बारिश हुई।थोड़ी देर वर्ष का दौर थमा रहा फिर शाम होते ही एक बार फिर से वर्षा को दौर शुरू हो गया। शाम से लेकर देर रात तक बदल झूमकर बरसते रहे। करीब रात 10:30 बजे तक वर्षा का सिलसिला अनवरत जारी रहा। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। माना जा रहा है कि आगे भी वर्षा ऐसी ही जारी रहेगी।