श्रीमाल सेठिया श्वेतांबर जैन समाज द्वारा चल रहे पर्यूषण महापर्व पर समाज के 44 तपस्वीयों ने उपवास कर धर्म और तप की अनूठी मिसाल पेश की। इनमें से 22 तपस्वीयों ने सिद्धि तप किए, वहीं अन्य 22 तपस्वीयों ने 10 उपवास कर धर्म लाभ लिया।इस अवसर पर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ नई आबादी स्थित दादावाड़ी जैन मंदिर से हुआ।