दमोह कटनी मार्ग पर कटनी से सागर ट्रक में दाल भरकर के जा रहे ट्रक चालक के साथ दमोह में 3 अज्ञात आरोपियों के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना के बाद आज गुरुवार रात 8 बजे सागर निवासी सुरेश रैकवार को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मौजूद डॉक्टर ने घायल का उपचार शुरू कर दिया है।