निवर्तमान अध्यक्ष धीरज गढ़िया की अध्यक्षता में बनी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने सहभागिता की।इस दौरान चुनाव कमेटी में बीरेंद्र नगरकोटी हीरा सिंह कर्म्याल आलम मेहरा सुरेन्द्र माजिला तेज सिंह नगरकोटी के दिशा निर्देश में चुनाव सम्पन्न होग। यहां अध्यक्ष पद पर तीन व्यापारियों जीतेंद्र वर्मा धीरज गढ़िया नवीन धपोला ने दावेदारी की हैं।