चंदौली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। चंदौली लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी ने वर्तमान भरी उद्योग मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के नाम की घोषणा होते ही समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। केंद्रीय मंत्री नाम घोषणा होने के समय इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो में आयोजित स्वागत समारोह में मौजूद थे। यहां पर मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित बीजेपी नेताओं और इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों ने केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मैं संपूर्ण माननीय मोदी जी, माननीय अमित शाह जी, माननीय जेपी नड्डा जी, माननीय रा