सोमवार को शाम तकरीबन 4 बजे गाली-गलौच व मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार, चाकू बरामद थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास विवाद के दौरान गाली-गलौच और मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी सानू उर्फ प्रशांत महंत (19 वर्ष) निवासी नूतन चौक, ईएम आवास कॉलोनी सरकंडा को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से लोहे का चाकू मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 दर्ज हुई।