वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में जमीन की दोहरी बिक्री का मामला सामने आया है। राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया। पहली बार उन्होंने ग्राम कचनार स्थित आराजी नंबर 815 और 818ख की जमीन 16 मई 2023 को साधना देवी को बेची। इसके बाद उसी जमीन को 22 जुलाई 2024 को शिवलोक बाबू को 11 लाख रुपये में बेच दिया।