मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतबाग कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को करीब साढ़े आठ बजे झाड़ियों से दुर्गंध आने पर स्थानीय बच्चों को एक शव मिला। शव की पहचान रहमतबाग निवासी मु. इशार की पत्नी बीबी रोकेय्या (22) के रूप में हुई। महिला पिछले पांच दिनों से लापता थी।