चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत के धानघोरी गांव निवासी कमलदास हेम्ब्रम अब जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करेगा. कमलदास हेम्ब्रम एक साधारण परिवार के विधार्थी है. उनके पिता पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, उनकी प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय घाघरा और मैट्रिक मटियाबांधी हाई स्कूल से पास करने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही।