महरौनी तहसील के ग्राम छिल्ला थाना बानपुर क्षेत्र में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार आर्टका और वेगनर कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान की हानि नहीं हुई।