अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा शुरू की गई भाईचारा यात्रा शनिवार को लोहारू उपमंडल के गांव सिंघानी पहुँची। यात्रा का गाँव में पहुँचने पर सरपंच संजीत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया, प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण, हलका अध्यक्ष ईश्वर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।