रेत माफियाओं पर आखिर चला प्रशासन का डंडा तहसीलदार की दबिश में चार ट्रैक्टर जब्त, भागे तस्कर – ग्रामीणों ने कहा अब लगातार होनी चाहिए कार्रवाई छुरा :- नवभारत अख़बार में अवैध रेत खनन का खुलासा होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। शनिवार सुबह छुरा तहसीलदार गैदलाल साहू दलबल के साथ जब सूखा नदी खदान पहुंचे, तो वहां ऐसा मंजर देखने को मिला मानो माफिया के अड्डे पर अचानक ब