बरेली में मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान रामगंगा पुल पर करीब नौ बजे एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए पुल से कूदने की कोशिश की। मौके पर गश्त कर रही सुभाषनगर थाना पुलिस ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक पत्नी के साथ हुए विवाद से परेशान था।