दुद्धी कोतवाली क्षेत्र इन दिनों चोरों के खौफ से कांप रहा है। एक बार फिर मलदेवा गांव में अज्ञात चोरों के गिरोह ने सुनसान और ताला बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर डाली। इस बार चोरों के शिकार हुए एलएमवी-10 अनपरा से रिटायर्ड सैमसन रुस्तम का घर। घटना के वक्त पूरा परिवार बच्चों से मिलने और इलाज कराने के लिए नोएडा गया हुआ था।