रामसर उपखंड अधिकारी छायासिंह ने गागरिया गांव में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। रामसर उपखंड अधिकारी छायासिंह ने सोमवार शाम 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गागरिया गांव में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरिया विद्यालय में एक कमरा जर्जर होने के कारण उस पर नोटिस चस्पा किया गया। वही सावधानी बरतने की बात कही।