बरेला थानांतर्गत जमतरा रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर शव पड़े होने की मंगलवार सुबह 9 बजे सूचना बरेला पुलिस को मिली जहा मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मेडिकल कालेज भेजकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए जहा मृतक की पहचान देवरी नीवासी बुद्धू बर्मन के रूप में की गई।जहा परिजनों ने बताया की बुद्धू बर्मन काम पर गए हुए थे।