आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार के मद्देनजर रखते हुवे स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा पुलिस थाना सोनकच्छ में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीओपी दीपा मांडवे की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में डीजे संचालन, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और जुलूस मार्ग को लेकर विशेष चर्चा हुई। एसडीओपी मांडवे ने स्पष्ट किया कि डीजे का उपयोग केवल एसडीएम द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजक व डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद को सफाई, बिजली व्यवस्था,कुंड की सफाई एवं क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।