झुंझुनू की महिला निर्भया स्क्वाड पुलिस कुर्मी श्रीमती सुमन और श्रीमती सुविधा ने एक सुनील नामक व्यक्ति का लैपटॉप जो झुंझुनू की डाइट के पास गिर गया था सूचना मिलने के बाद 60 cctv फुटेज जांच कर शाम 6: बजे के आसपास झुंझुनू के वार्ड नंबर 1 के नरेश नामक एक टैक्सी चालक से बरामद कर लैपटॉप के मालिक सुनील कुमार को वापस लौटा दिया सुनील ने झुंझुनू पुलिस को दिया धन्यवाद