पलेरा थाना अंतर्गत बेला दिदौनिया नाला में एक व्यक्ति का शव मिला जिस कारण से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पलेरा पुलिस पहुंची।जहां पर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकाला गया।मृतक की पहचान गप्पी उर्फ मनीराम साहू उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई।बताया गया कि मृतक एक दिन पहले साइकिल से खरीदारी करने के लिए घर से निकला था।