अररिया समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को बिहार के अनुदानित मदरसों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपनी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद मदरसा शिक्षक संगठन ने जिला पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उनकी समस्याओं का उल्लेख किया गया।